
*रगौली गांव के बाघंडा में आग लगने से लगभग दो दर्जन से अधिक मकान जलकर हुए खाक मौके पर पहुंचे अधिकारी जनप्रतिनिधि* ।
_बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट_
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत रगौली ग्राम पंचायत के बाघंडा गांव का है। जहां आज सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई, जिसमें आग लगने से दो दर्जन से अधिक परिवारों के मकान जलकर खाक हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक दो दर्जन से अधिक मकान चलकर खाक हो चुके थे। वही इस मौके पर सूचना मिलते ही बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, बबेरू क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव, राजस्व की टीम , भारी संख्या में पुलिस बल ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।, वहीं उप जिलाधिकारी नमन मेहता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि आग से हुए नुकसान का जायजा लिया गया है और जांच कराई जा रही है, जिनके भी घर जले हैं उनको मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन पीड़ित परिवारों को दिया गया है।