बरसों से जमा उपयंत्री ठेकेदार पद्धति से करा रहा कार्य

बरसों से जमा उपयंत्री ठेकेदार पद्धति से करा रहा कार्य

उपयंत्री और ठेकेदार एवं रोजगार सहायक मिलकर कर रहे ठेके पर ठेका

जनपद पंचायत शाहनगर की भ्रष्टाचारी ग्राम पंचायत मलघन का मामला
रिपोर्टर /कपिल मिश्रा
लोकेशन /शाहनगर
मो /7898062297
*जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत मलघन में शासन के* द्वारा विकास कार्य के लिए जारी की गई राशि का किस तरह बटबारा उपयंत्री एवं ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं जिसका उदाहरण आप ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को तस्वीरों में देख कर समझ सकते हैं कि यहां पर न कोई विकास कार्य की गुणवत्ता है ना किसी मजदूर को रोजगार मिल रहा है इस ग्राम पंचायत में सिर्फ पंचायत सचिव और उपयंत्री ठेकेदार की जुगलबंदी से विकास कार्य की जगह विनाश कार्य हो रहे हैं यहां तो वह देखने को मिला जिसकी उम्मीद ही नहीं थी ठेकेदार को स्वयं उपयंत्री ही लिए घूमते हैं और ठेके पर कर देते हैं इतना ही नहीं जो कार्य ठेका पर ठेकेदार लेता है वह भी किसी तीसरे व्यक्ति को ठेका देता है अब ठेके पर ठेका कमिशन पे कमीशन का खेल चल रहा है इस तरह के विकास कार्य कैसे सफल होंगे यहां तक ग्राम पंचायत मलघन में कार्य होते हैं बिगर स्वीकृति कार्य हो जाते हैं जब इस संबंध में पंचायत सचिव और सब इंजीनियर रोजगार सहायक से बात की जाती है तो अपना अपना पल्ला झाड़ने नजर आते हैं ऐसा नहीं है कि यह जानकारी एसडीओ एवं सीईओ को नहीं है सारे लोगों को जानकारी है लेकिन भ्रष्टाचार को देखते हुए ऐसा लगता है कि सब की सहमति से विकास कार्य की आई राशि भ्रष्टाचार की भेंट चल रही और ठेकेदारी पद्धति से कार्य हो रहा

Leave a Comment