G-2P164PXPE3

थाना बिहारीगढ़,थाना रामपुर मनिहारान,थाना मिर्जापुर,थाना कुतुबशेर,थाना मण्डी एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना बिहारीगढ़,थाना रामपुर मनिहारान,थाना मिर्जापुर,थाना कुतुबशेर,थाना मण्डी एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीमो को मिली जबरदस्त कामयाबी,थाना बिहारीगढ़ पुलिस के साथ सरकारी कार्य में बाधा पंहुचाकर जिला बदर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस कब्जे से छुड़ा लेने तथा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर व एक महिला सहित 6 शातिर वांछित बदमाश गिरफतार*

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,हत्या के प्रयास में फरार अभियुक्त अवैध असहले के साथ गिरफ्तार*

*🔷थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला,पोक्सो एक्ट में भी हुई कार्रवाई,लड़की सकुशल बरामद*

*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने भी रेप की घटना को अंजाम देने वाले को किया गिरफतार*

*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,कच्ची शराब माफिया गिरफ्तार,9 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

*🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*

*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विनीत चौधरी,रोबिन राठी एवम देवेश कुमार ने अपने अपने सहयोगी दलो हेड कांस्टेबल अभिमन्यु,रविन्द्र कुमार,राहुल खोखर,कांस्टेबल रणजीत, लवलेश राठी,उमेश,गौरव,महिला कांस्टेबल सविता तथा ज्योति के सहयोग से पुलिस के कब्जे से गिरफ्तार नामी ग्रामी जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी 37-ए सोनू उर्फ दिलशाद को सरकारी काम में बाधा पंहुचाकर एवम पुलिस पार्टी पर हमला कर छुड़ा ले जाने वाले एक महिला सहित 6 शातिर अपराधियों नाजिम पुत्र मंजूर,श्रीमति नसीमा रानी पत्नी नाजिम,सुल्तान पुत्र जरीफ,मुंतजीर पुत्र मुस्तकीम,हिस्ट्रीशीटर सोनू उर्फ दिलशाद,मुर्सलीन पुत्र मुस्तकीम सभी निवासी ग्राम कुरडीखेडा को गिरफतार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।इन अपराधियों पर पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई से गांव कुरडीखेडा में हड़कंप मच गया।पुलिस की इस कार्रवाई से जहां अपराध करने वालों को एक बड़ा सबक मिला,तो वहीं गांव कुरडीखेडा के ग्रामीणों ने भी एक बड़ी राहत की सांस ली।इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में 9 अभियुक्तो को नामजद किया गया था,जिनपर यूपी गुंडा एक्ट व 7 सीएलए एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार व प्रवीण कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड भांकला कट के पास से हत्या के प्रयास में अभी दो दिन से फरार चल रहे,एक शातिर अभियुक्त विपूल उर्फ छोटू पुत्र सुशील उर्फ शीलू निवासी ग्राम भांकला को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि अभी हाल ही में शिवम पुत्र प्रदीप,आकाश उर्फ छोटू तथा छोटू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव माधोपुर निवासी दीक्षित को गोली मारी थी,जो उसके बाजू में लगी थी।पुलिस ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए हमलावर विपुल को भी गिरफतार कर लिया।जिस मामले मे कुछ युवकों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक फरहान पुत्र मंसूर अहमद निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया है।आपको बता दें,कि इस मामले में आईपीसी की धारा 363/के बाद 376 एवम पोक्सो अधिनियम 3/4 की भी वृद्धि की गई है।इसके अतिरिक्त *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओमकार सिंह ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रेप के मामले में फरार चल रहे मुकेश‌ पुत्र रमेश निवासी शारदा नगर को मालगौदाम रोड साइकल स्टेंड से किया गिरफतार।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने भी मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान कम्बौह के पुल के पास स्थित गाड़ो वाला चौक से एक कच्ची शराब माफिया शाहबाज पुत्र आसिफ निवासी टोपियां सराय को 9 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार। *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने भी एक शातिर वारंटी नवीन‌ पुत्र राकेश निवासी ग्राम पिलखनी को किया गिरफतार।

*✍️रिपोर्ट- रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment