
थाना फतेहपुर एवम थाना मिर्जापुर प्रभारियों की तीन बड़ी कार्रवाई*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने जहां वाहन चोरी का मात्र 24 घंटे में किया जोरदार खुलासा,तो वहीं एक शराब माफिया भी अवैध शराब के साथ हुआ गिरफ्तार*
*🔷थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शराब तस्कर,12 बोतल अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते वाहन चोर एवम शराब तस्करो पर पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में वाहन चोरों एवम शराब कारोबारियों पर जबरदस्त कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोरभ यादव एवम यमुना प्रशाद ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से वाहन चोरी का मात्र 24 घंटे मे जोरदार खुलासा करते हुए चेकिंग के दौरान छुटमलपुर कट के पास से एक शातिर वाहन चोर रितिक सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी ग्राम गदरहेडी को चोरी की बाईक स्प्लेंडर प्लस के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि जनपद हरिद्वार निवासी पप्पू पाल ने अपनी बाईक चोरी होने की रिपोर्ट थाना फतेहपुर में लिखाई थी,हरकत में आये *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने चोरी की बाईक बरामद करते हुए इस शातिर चोर को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।और यही नहीं *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बडकला फ्लाईओवर के पास से एक शराब माफिया नादिर पुत्र गफ्फार निवासी कस्बा छुटमलपुर को 6 बोतल अवैध देशी के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा एवम संजीव यादव ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान कासमपुर पुलिया के पास से एक बड़े शराब तस्कर कादिर पुत्र इरफान निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर उर्फ नानूवाला को 12 बोतल फर्स्ट चांइस अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।
*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर।