हत्या या आत्म हत्या बना राज, मृतक की पत्नी ने लगाए गम्भीर आरोप

इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी

*राठ कोतवाली पुलिस की घोर लापरवाही के चलते अपहरणकर्ताओं ने बुजुर्ग को अगवा कर की हत्या, मृतक का आरोप*

*अपहृत बुजुर्ग की हत्या कर शव को अपहरण करने वाले दबंगों ने साई मंदिर के पीछे खेत के पास पेड़ पर रस्सी से लटकाया – पीड़िता का आरोप*

अपहरण की सूचना पीड़िता ने राठ पुलिस को लिखित अप्लिकेशन में दी थी – राठ पुलिस ने ना लिखी एफआईआर ना ही की कोई कार्यवाही,

अगर राठ पुलिस पीड़ित महिला की तहरीर पर एफआईआर लिखकर करती अपहरण बुजुर्ग की तलाश तो बच सकती थी बुजुर्ग की जान,

अपहरण हुए बुजुर्ग की हत्या के बाद इलाके में सनसनी,

दबंग अपहरण करके वाले चार लोगों ने बुजुर्ग का चार पहिया गाड़ी से किया था अपहरण ,

घटना जो जाने के बाद फिल्मी अंदाज में राठ पुलिस शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के भेजा ,

जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग का अपहरण हुआ और की गई हत्या,

मृतक बुजुर्ग ने कुछ पहले दिया था बयान की उसकी हो सकती है हत्या – राठ सीओ सहित कोतवाली में था बताया – फिर राठ कोतवाली पुलिस सो रही और हो गई हत्या,

मामला राठ कोतवाली इलाके के अम्बे पैलेस और हमीरपुर चुंगी रोड के बीच का ।

Leave a Comment