पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के सभी डॉक्टर्स के साथ मीटिंग करके उनकी फीस समेत इलाज तक का रेट निर्धारित कर दिया। यह सच है कि पप्पू के काम करने का तरीका सबसे अलग है वरना हमारे यहां के जनप्रतिनिधि तो चुंगी तक कम नहीं करवा पाते। देखें पप्पू यादव ने कैसे क्या तय किया है।
1 अगस्त 2024 से लागू
(1). एक्स रे 200 रुपया।
(2). सिटी स्कैन 1200 रुपया।
(3). पहले 15 दिन के बाद पुनः फीस लगता था अब इसे बढ़ा कर एक महीना कर दिया है अब एक महीना तक कोई फीस नहीं लगेगा।
(4). राशन कार्ड धारी को इलाज और दवाई के टोटल बिल में 30% छुट।
(5). फिजिशियन डॉक्टर का फीस 500 रूपया।
(6). सर्जन डॉक्टर का फीस 300 रुपया!
देश का पहला सांसद ऐतिहासिक कदम वाला संसदीय क्षेत्र पूर्णिया
गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर