संवाददाता सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट
ऐतिहासिक रथ यात्रा के संबंध में तहसील प्रशासन ने स्थानीय तहसील मुख्यालय पवई के सभागार कक्ष में जगत के नाथ भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा महोत्सव को लेकर अनुविभागीय दण्डा अधिकारी राजस्व एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, तहसीलदार श्रीमती प्रीतिपंथी,नायब तहसीलदार श्रीवास्तव,थाना प्रभारी आयुष पांडे,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश नगायच , पुष्पेंद्र लटोरिया एडवोकेट, एवं संबंधित विभागीय के कर्मचारी लोगों के साथ समिति ट्रस्ट सहित पत्रकार लोगों की मौजूदगी रही बैठक में आगामी रथ यात्रा महोत्सव के आयोजन को लेकर उपस्थित संबंधित विभाग जनों के बीच विचार विमर्श के साथ विस्तृत चर्चा की गई वहीं बैठक में महोत्सव रथ यात्रा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष एवं तहसीलदार ने कहा जिन मार्गो से रथ यात्रा होकर निकलना है उन मार्गों पर साफ सफाई एवं यात्रा के पूर्व नगर की सीसी सड़कें जहां से भगवान जगन्नाथ स्वामी को नगर का भ्रमण करना है उन मार्गों पर कई जगहों उबड़ खाबड़ एवं गड्ढे से निर्मित है जिन्हें सीमेंट गिट्टी से मरम्मत करा कर दुरूस्त किया जाए व लटकें पेड़ विद्युत के डोरी तारों को ऊंचा कराया जाय एवं रथ यात्रा महोत्सव तीन दिन के दौरान नगर से विद्युत कटौती से मुक्त व आपूर्ति निरंतर रखी जाए तथा पेयजल,पर्याप्त रोशनी जिन रास्तों से रथ यात्रा निकालना है एवं जहां विश्राम होना है उन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था,साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,नगर में फैले रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाए जाने के साथ रथ यात्रा निकालने के समय छोटे बड़े एवं भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाय वहीं बैठक के दौरान तहसीलदार ने संबंधित विभाग को मौखिक रूप से निर्देश दिए बैठक में तहसीलदार श्रीमती प्रीति पंथी ने कहा यह पर्व परंपरा अनुसार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा महोत्सव से संबंधित गतिविधियों में तहसील प्रशासन द्वारा नियमानुसार आवश्यक सहयोग दिया जाएगा वहीं बैठक में अधिकारीयों की रही गैर मौजूदगी तहसील मुख्यालय में कोई यही एक बैठक नहीं है किसी भी बैठक में अधिकारियों की मौजूदगी नहीं रहती जिसका रिकॉर्ड संबंधित विभाग के रजिस्टर में हस्ताक्षर बता सकते हैं मुख्यालय के ये अधिकारी भोपाल में मीटिंग या क्षेत्र में दौरे बता देते है रथ यात्रा महोत्सव की बैठक में अधिकारी रहे नदारद
इस अवसर पर तहसीलदार नगर परिषद अध्यक्ष,नायब तहसील,थाना प्रभारी, एडवोकेट ,सब इंजीनियर एवं संबंधित विभाग कृषि विभाग वन विभाग, पुलिस विभाग, जनपद पंचायत, राज्स्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,नगर पालिका के कर्मचारियों सहित समिति ट्रस्ट के साथ पत्रकारों की मौजूदगी रही
वाइट, बसंत दहायत नगर पालिका अध्यक्ष पवई
संवाददाता , i n d tv, सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट