•पाटन के शेठ एम. एन. हाईस्कूल में विद्यालय प्रवेशोत्सव एवं कन्या शिक्षा कार्यक्रम आयोजित
•कक्षा 9 से 12 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया
•विद्यार्थी विद्यालय की उन्नत लाइब्रेरी का भरपूर उपयोग करे तब ही वो संपूर्ण बन सकते हैं :डॉ. दिनेशभाई प्रजापति
पीनल श्रीमाली इंडियन टीवी न्यूज पाटन गुजरात
शिक्षा एवं शिक्षणेतर गतिविधियों में अग्रणी शेठ एम.एन हाईस्कूल, पाटन में बालिका शिक्षा एवं विद्यालय प्रवेशउत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अधिकारी के रूप में श्रीमती के.के. गर्ल्स हाई स्कूल के प्रिंसिपाल श्री डॉ. दिनेशभाई प्रजापति, सी.आर.सी समन्वयक हरेशभाई दर्जी, स्पैशल टीचर कुंदनबेन परमार, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर नीलमबेन गज्जर, स्कूल के उत्साही प्रिंसिपाल श्री धनराजभाई ठक्कर, माता-पिता, दोस्त, कक्षा 9 और 11 के शिक्षक भाई और बहनें बड़ी संख्या में प्रथम प्रवेशित विद्यार्थी भाई-बहन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय की छात्रा काव्या पटेल द्वारा “मनुष्य तू बड़ा महान है” गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद स्कूल के छात्र संगीतवृंद द्वारा प्रार्थना की गई। विद्यालय के उत्साही प्राचार्य श्री धनराजभाई ठक्कर ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत पुस्तकों से किया गया। विद्यालय के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में आंगनबाडी की दो छोटी बच्चियों को आमंत्रित अतिथियों द्वारा फलकिट एवं आंगनबाडी की पोशाक देकर प्रवेश दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया तथा वर्ष भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अधिकारी डाॅ. दिनेशभाई प्रजापति ने प्रेरक व्याख्यान देकर स्कूली बच्चों में नई जान फूंक दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा क्यों जरूरी है, कौशल विकास क्या है, विपरीत परिस्थितियों से निकलकर आज इस मुकाम तक कैसे पहुंचे और बच्चों को कुछ खास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा प्रजापति भव्या सुरेशभाई ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर सुन्दर भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक मित्र नरेशभाई पटेल, वीरमजी ठाकोर, पार्थ भाई जोशी, मुकेशभाई असारी, विशालभाई प्रजापति एवं समस्त स्टाफ ने कड़ी मेहनत की।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन प्रजापति भव्या एवं पटेल काव्या द्वारा किया गया। बालिकाओं का मार्गदर्शन विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती बीनाबेन पटेल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन माध्यमिक विभाग के सुपरवाइजर कपूरजी ठाकोर ने किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अधिकारी, अतिथि, विद्यालय प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।