नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
रामसागर तालाब में डूबे से हुई थी मौत बच्चों के परिजनों से मिलकर विधायक ने दी सांत्वना एवं शासन की ओर से हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन।
हजारीबाग इचाक प्रखंड के अंतर्गत डाढ़ा गांव के निवासी प्रभु महतो का पोता शिवकुमार मेहता के दो बेटे संगम कुमार और आयराज का तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से आकस्मिक निधन हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अमित कुमार यादव ने ग्राम डाढ़ा पहुंचकर मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी और ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति देने हेतु प्रार्थना किए। साथ ही पीड़ित परिजनों को शासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि सुकवार मेहता की माता जी का देहांत हो गया था। जिसे लेकर दसकर्मा स्नान करने के लिए सारे लोग तलाब पर गए हुए थे और घर वापस हो गए थे। लेकिन फिर किसी प्रकार से दोनों बच्चे वापस तलाब स्नान करने पहुंचे और उनका पैर फिसलकर तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पुर गांव में इस खबर को सुनकर मर्माहत है।