
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
मेरा शरीर मेरा हक और उनके कानूनी अधिकारों को लेकर बैठक संपन्न
चरही (हजारीबाग)। शनिवार को ‘क्रिया ‘के सहयोग से तथा झारखंड महिला उत्थान के तत्वावधन में पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों के साथ मेरा शरीर मेरा हक और उनके कानूनी अधिकारों को लेकर प्रखण्ड स्तरीय बैठक चरही लालबंगला स्थित विवाह भवन में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि बहेरा पंचायत का मुखिया सह हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष तथा चुरचू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष देवकी महतो व चरही मुखिया सांझली मुर्मू विशिष्ट अतिथि उप मुखिया अभिजीत सिंह पूर्व प्रमुख अनुच्छी देवी और झारखंड महिला उत्थान के ट्रेनर चिंता तिग्गा के संयुक्त तत्वाधान में दीप प्रज्वलित करके किया गया। पंचायत के मुखिया देवकी महतो ने बतलाया कि जितना भी पंचायत प्रतिनिधि है उनको नारीवादी नजरिया के तहत समुदाय में वंचित महिलाओं को मदद करना है इन्होंने यह भी कहा कि झारखंड महिला उत्थान ही एक ऐसी संस्था है जो नारीवादी नजरिया से महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रही है । चरही उप मुखिया अभिजीत सिंह ने मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना से जोड़ने के लिए बाकी पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित किया और इन्होंने जेंडर समानता को लेकर तथा उनके हक अधिकार की बात कहें झारखंड महिला उत्थान ट्रेनर चिन्ता तिग्गा ने बतलाए कि अभी भी महिलाएं अपने शरीर अपनी हक की बात खुलकर नहीं कर पाती है। झारखंड महिला उत्थान संस्था ने अपने शरीर अपने हक अधिकार की बात करने के लिए इस तरह की माहौल तैयार करती है ताकि महिलाओं में समझ बने और खुलकर अपने अधिकार की बात कर सके कार्यक्रम में वार्ड सदस्य सीता देवी सुमित्रा देवी सतनारायण सिंह , सबिता देवी सहिया दीदी -राजकुमारी ,ज्योति कुमारी तथा संस्था कार्यकर्त्ता- मालती कुमारी माइनो किस्कू,समीना परवीन, इन्होंने ने भी मेरा शरीर मेरा हक को लेकर अपने-अपने विचार दिए । साथ ही चरही, इंदिरा हेंडेगढ़। बहेरा ,कजरी महिला लीडर उपस्थित रहे।