
इमामे हुसैन की याद मे मोहर्रम की 7 तारीख को जनपद जौनपुर मड़ियाहूं नगर में निकला गया जुलूस
जिसमें मडियाहू नगर की जानी-मानी हस्तियां शरीक हुए
। आपको बताते चले की यह वही दुलदुल घोड़ा है जिस पर कर्बला की जंग में हजरत इमाम हुसैन सवार होकर हक व बातिल की जंग लड़ने के लिए यजीदी फौजों से भिड़ गए थे। दौरान जंग इमाम हुसैन घोड़े पर ही शहीद कर दिए गए। उनका लाशा जब कर्बला की रेती पर गिरा तब इमाम का घोड़ा वापस खेमों की तरफ आया और हुसैनी घराने वालों को अश्कबार आंखों से यह संदेश दिया कि इमाम की शहादत हो चुकी है। यजीदी फौजों ने इमाम का सर मुबारक तन से अलग करके भाले की नोक पर पूरे मुल्क शाम में घुमाते हुए यजीदी दरबार में पेश हुए।
जिसमें मड़ियाहूं प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र अपने सूझबूझ के साथ जुलूस को संपन्न कराने में सफल रहे सब इंस्पेक्टर कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार यादव मिलन सिंह दरोगा हेड कांस्टेबल संदीप यादव पवन यादव सूर्यकुमार यादव इमरोज खान लेडिस कांस्टेबल रानी सिंह आदि दर्जनों पुलिस सम्मिलित रहे
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश