क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना के अध्यक्ष दिनेश सरगरा के जन्मदिन पर क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना छात्रावास भुमि पर वर्षा रोपण किया गया अध्यक्ष दिनेश सरगरा ने कहा राजस्थान सरकार ने वर्षा रोपण कि जिम्मेदारी दी गई है सम्पूर्ण सरकारी संस्था व समाज के संगठन समितियो सबका सहयोग रहे
क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना के 80 सदस्य गण महिला मण्डल है सम्पूर्ण पदाधिकारी सदस्य गणो ने संकल्प लिया हर सदस्य गण द्वारा 21-21 वर्षा रोपण कर समिति का नाम रोशन करें और हमारा देश हमारा राजस्थान हरा भरा हो
उपस्थिति संरक्षक मनोज सोलंकी उपाध्यक्ष मांगीलाल सलाहकार मुकेश मारू सलाहकार देवाराम दाणेशा सांस्कृतिक मंत्री अमृत भन्देशा प्रचार मंत्री प्रकाश जेतपुरा भीमाराम बाबुलाल रमेश किसोर
समाज व उच्च अधिकारियों महोदय द्वारा भी सोशल मीडिया पर जन्म दिन की बधाई देते हुए अध्यक्ष दिनेश सरगरा क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना।