
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग: चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के कई डिब्बे बड़ाबंबू के पास मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 298/21 पर हुई। घटना सुबह 3:43 बजे के करीब हुई, जब ट्रेन तेज गति से चल रही थी।
इस भीषण हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। तीन यात्रियों के मरने की भी सूचना है.रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।