रिपोर्ट मिथिलेश कुमार, सौर बाजार, सहरसा।
सौर बाजार थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
सहरसा जिले के सौर बाजार थाना पुलिस सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान एक युवक को एक देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही एक मोबाइल भी जब्त किया है। मामले की जानकारी देते हुए सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की अन्य दिन के तरह सोमवार को भी सौर बाजार थाना पुलिस संध्या गश्ती के दौरान अपने कार्य पर तैनात थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के गढ़िया वार्ड नंबर दो निवासी बिजली यादव के 19 वर्षीय पुत्र भवेष कुमार को एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी हुई है।गिरफ्तार युवक के साथ से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है जिसके विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत सहरसा भेज दिया गया है।