Follow Us

जनपद मऊ के जिलाधिकारी ने विकासखंड परदहां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

 

जनपद मऊ के जिलाधिकारी ने विकासखंड परदहां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण।

 

5 अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

 

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विकासखंड परदहां कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परदहां का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विकासखंड कार्यालय में दो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिला अधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अनावश्यक रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर आगे कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में विशेष साफ सफाई एवं शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाएं आने वाले मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विकासखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाहर घूम रहे व्यक्तियों से उनके वहां आने के कारणों के बारे में जानकारी लेते हुए अनावश्यक रूप से कार्यालय के आसपास घूमने से मना किया। साथ ही खंड विकास अधिकारी को ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखने के भी निर्देश दिए।

Leave a Comment