Follow Us

आरोन में आयोजित शिविर में 85 दिव्‍यांगजनों के बनाए गए प्रमाण पत्र

आरोन में आयोजित शिविर में 85 दिव्‍यांगजनों के बनाए गए प्रमाण पत्र

29 जुलाई को कुंभराज में होगा दिव्‍यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन

कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को सिविल अस्पताल आरोन में दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान शिविर में 125 दिव्‍यांगजन उपस्थित हुये। नगरीय क्षेत्र आरोन के 22 एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 63 कुल 85 दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए, जो एक माह पश्चात आवेदक को ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगे।

शिविर में जिला मेडिकल टीम के साथ डॉ. योगेश द्विवेदी, डॉ. संदीप भल्ला, डॉ. डीएस कुशवाहा, डॉ. राहुल रघुवंशी, डॉ. महेश राजपूत, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक अनूप पाटीदार, सिविल अस्पताल स्टाफ, जनपद पंचायत आरोन एवं नगर पालिका आरोन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में दिनांक 29 जुलाई 2024 को नगर परिषद कुंभराज के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कुंभराज में प्रात: 10:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक दिव्‍यांगजनों को दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा।

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment