
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
मुखिया संघ की प्रवक्ता ने किया ज्ञान सागर लाइब्रेरी का उद्घाटन
आधुनिक शिक्षा पद्धति में काफी खास माना जा रहा है लाइब्रेरी का प्रचलन
हजारीबाग: आधुनिक युग में बढ़ते शिक्षा की नई-नई पद्धतियों में से पढ़ाई का सर्वोत्तम स्थान लाइब्रेरी खास माना जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को हजारीबाग शहर के देवांगना चौक के राजकीय मध्य विद्यालय कोर्रा स्थित ज्ञान सागर लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला मुखिया संघ की प्रवक्ता सह डाढ़ा पंचायत मुखिया सुनीता देवी एवं ज्ञान सागर लाइब्रेरी के संचालक के परिजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि आधुनिक समय में शिक्षा का काफी महत्व है। ऐसे में खासकर हजारीबाग टाउनशिप एरिया शिक्षा का हब माना जाता है। यहां दूर-दराज सभी वर्ग के अभ्यर्थी एवं छात्र पढ़ाई के मकसद से पहुंचते हैं। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को एक शांति माहौल में पढ़ाई का स्थान चाहिए होता है, जिसके लिए यह ज्ञान सागर लाइब्रेरी काफी बेहतर माना जाएगा। लाइब्रेरी के संचालक प्रियरंजन कुमार ने बताया कि इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। खासकर फ्री वाई-फाई, मौसम को देखते हुए वातानुकूलित एयर कंडीशनर की सुविधा, प्रत्येक दिन की ताजा खबर एवं दिन दुनिया की समाचार के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में सभी समाचार पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहयोगी पुस्तक करंट अफेयर के साथ-साथ इस लाइब्रेरी कैंपस को सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे से भी लेस किया गया है। यानी विद्यार्थियों की सभी सुविधाओं का भी खासकर ख्याल रखा गया है। उचित दर पर विद्यार्थियों के लिए एडमिशन की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। विद्यार्थी एडमिशन करवा कर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर सकते हैं। इस लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे