संवाददाता तारिक अहमद
बहराइच में 5 सितंबर को बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय में शिक्षक दिवस काफी धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने सम्मानित किया और बच्चों को उपहार भेट किए।स्कूल की तरफ से भी शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया वहीं दिव्यांग बच्चों ने भी अपनी शिक्षिकाओं को उपहार देते हुए उनका बहुत बहुत धन्यवाद दिया।बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय की संचालक डॉ बलमीत कौर पिछले तीन दशक से बधिर और दिव्यांग बच्चों का स्कूल चलाती है उन्होंने बताया के हमारे विद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया,इस मौके स्कूल संचालक डॉ बालमीत कौर के साथ स्कूल स्टाफ और विश्व हिंदू परिषद की सदस्य रागिनी श्रीवास्तव,नीलम श्रीवास्तव और नीतू अग्रवाल विद्यालय में मौजूद रहीं।