जयपुर से ब्यूरो चीफ :- पूरण मीणा
कठूमर:- युवा वैश्य समाज कठूमर द्वारा कारोना महामारी के चलते आर्युवेद विभाग के सहयोग से मंगलवार को पीएनबी बैंक के पास काढा़ पिलाया गया। इस मौके पर राहगीरों, बाइक सवारो, सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को काढा पिलाया गया। उल्लेखनीय है कि युवा वैश्य समाज द्वारा कोराना संक्रमण काल में अनेक सामाजिक कार्य किये जा चुके है।
वैश्य समाज के युवा अध्यक्ष लोकेश जैन ने बताया कि तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा व विकास अधिकारी समय सिंह मीणा ने काढा़ वितरण की शुरुआत की।
इस मौके पर दोनो अधिकारियों ने स्वयं काढा़ पीकर इसके सेवन से इम्यूनिटी बढ़ाने का आव्हान किया।
इस मौके पर वैश्य समाज के लोगों द्वारा सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए तीन घंटे काढा़ वितरित किया। और घर घर काढ़ा पहुंचाया गया। कार्यक्रम में वैश्य समाज अध्यक्ष महेश खण्डेलवाल, , वैद्य सुरेश चंद शर्मा, संतोष लूपिन, सुरेश खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, कैलाश कूलवाल, सुनील बजाज, संजय जैन, रमण लाल गुप्ता, अशोक बजाज, गगन खंडेलवाल, पारस जैन, सुरेश खंडेलवाल, रमाकांत खंडेलवाल, अंकित खंडेलवाल, रविंद्र टिटपुरी,लोकेश पंसारी, मनोज आमेरिया, अंशु बंसल, सोनू जैन, छैलविहारी अग्रवाल, अंकुश खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।