रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संघ प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात
अलवर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अलवर पहुंचे। अलवर के सेंट्रल स्कूल में उनका हेलीकॉप्टर उतरा। उसके बाद उन्होंने भाजपा नेताओं से मुलाकात की और सीधे संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए केशव कृपा पहुंचे। मोहन भागवत से मुलाकात के बाद वो सीधे रामगढ़ विधायक जुबेर खान के घर पहुंचे और वहां परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने रोहिताश शर्मा से भी मुलाकात की। कुछ समय पहले रोहित शर्मा के पुत्र का निधन हुआ था। मोहन भागवत के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुछ देर तक वार्ता हुई।
इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।