
*श्री रामलीला महोत्सव 2024
श्री रामलीला कमेटी रजि० का श्री रामलीला महोत्सव 2024 का ध्वजारोहण हुआ सम्पन्न
चिलकाना रोड स्थित श्री रामलीला भवन में आगामी श्री रामलीला महोत्सव 2024 का विधिवत झंडा पूजन का शुभारंभ पण्डित अजय किरण जी द्वारा किया गया,
पंडित श्री अंकुर शास्त्री द्वारा विधिवत गणपति पूजन कर सम्पन्न कराया गया।
तत्पश्चात कमेटी के प्रधान विनय जिंदल व मंत्री सजंय सिंघल,कोषाध्यक्ष सुमित जैन और उत्सव संचालक अमित सिंघल,सह उत्सव संचालक ईशु जैन,कपिल कंसल,कमल चौरसिया ने संयुक्त रूप से ध्वज पूजन कर ,ध्वज यात्रा बेंड बाजो से मुख्य बाजारों से होते हुए वापसी श्री रामलीला भवन में परिक्रमा करके प्रधान व मन्त्री द्वारा नारियल फोड़ कर ध्वजारोहण किया।,
इस अवसर पर कमेटी के प्रधान विनय जिंदल, मंत्री सजंय सिंघल, कोषाध्यक्ष सुमित जैन,वरि०,उप प्रधान आलोक अग्रवाल,माई दयाल मित्तल, वरिष्ठ उपमंत्री मनुज तायल,दशहरा प्रमुख हितेश गर्ग,उत्सव संचालक अमित सिंघल,सह संचालक ईशु जैन,कपिल कंसल,कमल चौरसिया,,मंच निर्देशक अमित गर्ग,अनिल अग्रवाल,कार्यलय सचिव मनोज गुप्ता,प्रेस प्रवक्ता राजा जैन,मुख्य संयोजक आयुष सिंघल,विभोर जिंदल, एवं पवन गोयल, मुकेश सिंघल,मन्नी गुप्ता,,मानसिंह जैन,अनुज तायल,अनिल गर्ग,नवीन गर्ग,सागर गुप्ता,नीरज गुप्ता,विनीत कर्णवाल, नीरज गर्ग,किशन,मुकेश जैन(SPO),लक्ष्य कम्बोज,आलोक गर्ग(मिर्च वाले)सन्नी प्रधान,सिद्धार्थ जैन,जतिन वर्मा,सुनील सक्सेना,सुशील शर्मा,आदि मौजूद रहे,`
श्री रामलीला कमेटी(रजि०)*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़