खबर सहारनपुर से
थाना सदर बाजार,थाना सरसावा,थाना मिर्जापुर,थाना गागलहेडी,थाना रामपुर मनिहारान,थाना नकुड एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को सकुशल किया बरामद
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकडा,धोखाधड़ी के मामले का वांछित आरोपी
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम को भी बड़ी कामयाबी,नाबालिग लड़की से रेप करने वाला गिरफतार
थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई,5 लोगों का हुआ शांतिभंग में चालान
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफतार
थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,एक शातिर वारंटी गिरफ्तार
थाना देवबंद के उपनिरीक्षक अमरीश कुमार ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़े नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले 7 आरोपी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों की हो रही है,धड़ाधड़ गिरफ्तारिया
थाना सरसावा,थाना कुतुबशेर,थाना गागलहेडी एवम थाना देवबंद में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के होसले पस्त कर उनकी धड़ाधड़ गिरफ्तारिया करने वाले *थाना सदर सदर बाजार प्रभारी सुबे सिह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घर से बिना बताए कहीं चली जाने वाली एक नाबालिग लड़की को बरामद कर,किया उसके परिजनों के हवाले आपको बता दें,कि सहारनपुर की ही एक महिला ने *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* को एक तहरीर देते अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कराई थी। *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर लापता लड़की की तलाश में लगा दी, पुलिस टीम ने भी तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए इस लड़की को जनता रोड से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।अपनी बेटी को सकुशल देख लड़की की मां व अन्य परिजनों ने *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का जताया आभार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे बिलाल पुत्र उमरदीन निवासी गांव अम्बेहटा
थाना कांधला जनपद शामली को किया गिरफतार। और यही नही *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम संजीव कुमार एवम भूपेश शर्मा ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वहशी दरिंदे रियासत पुत्र युसूफ निवासी ग्राम कासमपुर खास को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि अभियुक्त रियासत पर एक नाबालिग लड़की रेप कर फरार हो जाने का आरोप था,जिसे मिर्जापुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने आपस में एक बड़ा विवाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले 4 अभियुक्तो महबूब पुत्र शब्बीर,आसिफ पुत्र सुलेमान,दानिश पुत्र महबूब एवम सलीम पुत्र महबूब सभी निवासी ग्राम मक्काबांस का जहां शांतिभंग में किया चालान,तो वहीं एक अभियुक्त अक्षय पुत्र ध्यानचंद निवासी ग्राम फकरेडा का भी शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आनन्दपाल एवम देवेन्द्र कुमार ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बलात्कार के एक मामले में फरार चल रहे शकील पुत्र अमीर निवासी जनपद शामली को चेकिंग के दौरान सढोली दुलीचंदपुर स्थित एक स्कूल के पास से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि कल रेप पीड़िता ने थाना रामपुर मनिहारान में एक मुकदमा पंजीकृत कराते हुए शकील सहित तीन अभियुक्तों पर सम्बंध बनाने की जबरदस्ती करने,अश्लील फोटो खींचने एवम जान से मार डालने की धमकी देने का आरोपी लगाया था।जिस मामले *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम ने इसे पकड़ लिया।जबकि *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम ने भी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी रवि उर्फ बाक्सर पुत्र रिशीपाल निवासी जलालपुर को बार बार दी गई दबिशो के पकड़ा।और यही नहीं *थाना देवबंद के उपनिरीक्षक अमरीश कुमार* ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सात अभियुक्तो राहुल वाल्मीकि पुत्र तिलकराज व विक्रांत पुत्र राजकुमार दोनों ही निवासी छिदयाना वाल्मीकि बस्ती कोतवाली नगर,सुरजीत पुत्र सोनी लाल निवासी ग्राम वाल्मीकि थाना जनकपुरी,उदय पुत्र भोपाल निवासी जनपद देहरादून उत्तराखंड,रवि शंकर पुत्र जगदीश प्रशाद निवासी खलासी लाईन थाना सदर बाजार,विजय पुत्र बाबूराम निवासी न्यू शारदा नगर थाना सदर बाजार एवम सावन पुत्र ओमपाल निवासी प्रदूमन नगर थाना सदर बाजार को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़