*सवांददाता धीरेंद्र सिंह छिंदवाडा*
हाइफर्म कम्पनी ने सेंटाना आलू बीज के बारे में किसानों को समझाने के लिए शिविर लगाया।।
जिला छिंदवाडा में हाइफर्म कम्पनी ने सेंटाना आलू के बारे में किसानों को आलू की खेती के विषय मे समझाया और बताया कि आलू के इस बीज को अच्छे तरीके से किसान के लगाने पर लाखों रु का मुनाफा होता है इन्ही कारणों से पूरे मध्यप्रदेश के किसानों को समझाया जा रहा है जिससे मध्यप्रदेश के सभी किसानो को बड़ा मुनाफा हो जिससे गुजरात की हाइफ़न कम्पनी को भी फायदा हो व छोटे छोटे किसानों को भी मुनाफा हो जिससे हम छिंदवाडा में भी प्लांट बना सके और सीधा कम्पनी से फायदा मिले और लक्ष्य है कि छोटे छोटे कम्पनी को इस आलू की खेती से किसानों को फायदा प्राप्त हो और कम्पनी ने फायदा दिलाने के लिए लक्ष्य बनाई है जिससे किसान बढ़ेगा तो हमारे देश का विकास बढ़ेगा क्योकि हमारा देश किसान सर्वोपरि देश है।।
1)बाईट-पुनीत(जी.एम.)