त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता
पकवाड़ाअभियान के कार्यक्रमके तहत आज गया के गांधी मैदानमाननीय मंत्री Dr प्रेम कुमारजी के नेतृत्वमें मे स्वच्छता अभियान, स्वच्छता पखवाड़ाचलाया गया।
*प्रेस विज्ञप्ति:*
आज दिनांक 22 9.2024 को बिहार भाजपा के वरीय नेता बिहार सरकार के माननीय मंत्री सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ प्रेम कुमार ने विश्व के लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के कार्यक्रम के तहत आज गया के गाँधी मैदान में माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान (स्वच्छता पखवाड़ा) चलाया गया। कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन बसता है। गांधी जी पूरे जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता दी।गंदगी बीमारियों का घर है। देश के माननीय, कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी देशवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील बराबर करते हैं। अभी स्वच्छता पकवाड़ा भी पूरे देश में चल रहा है। देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है अपने घर_आंगन सहित सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का ख्याल रखें। कूड़ा_कचरा जहां_तहां नही फैलाएं। दूसरे को भी ऐसा करने से रोके। ईसी को ध्यान में रखकर आज गया स्थित गांधी में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया और सफाई किया। राज्य के नागरिकों से भी मेरा आग्रह है आप अपने कर्तव्यों का निर्माण करते हुए स्वच्छता का ख्याल रखें। बीमारियों को घर ना बुलाए,स्वस्थ रहें,स्वच्छता में पवित्रता और पवित्रता में भगवान वास करते हैं। स्वच्छता ही सेवा है।साथ ही साथ मैं सभी बिहार वासियों से अपील करता हूं कि अपने गली,मोहल्ले, गाव में स्वच्छता को लेकर जागरूक रहें । इस अवसर पर उपस्थित मुकेश शर्मा, देवानंद पासवान ,रंजन कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार,रंजित जी ,विवेका मिश्रा, पुल्सकर जी, धीरू जी,विकास जी, प्रेम सागर जी, टिंकू गोस्वामी, किरण मिश्रा, ऋषि लोहानी,अमित लोहानी,अपर्णा मिश्रा, शिव मांझी सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।