अपना नाम अपना पेड़ कार्यक्रम के तहत जेकेएलएम के टीम ने लगाया पेड़
पर्यावरण की रक्षा करना मानव जीवन का मुल कर्त्तव्य- गौतम
अपना नाम अपना पेड़ कार्यक्रम के तहत जेकेएलएम के टीम ने लगाया पेड़
पर्यावरण की रक्षा करना मानव जीवन का मुल कर्त्तव्य- गौतम
हजारीबाग:इचाक प्रखंड के मोक्तमा गाँव में जेकेएलएम के टीम ने आम,पीपल,बरगद,सागवान,जामुन,नीम,करंज ,सागवन इत्यादि के सैकड़ो छायादार,औषधीय व फलदार पेड़ तालाब के किनारे बीएसएफ के जवान जितेंद्र कुमार के अगुआई में लगाया गया।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेकेएलएम के क्रांतिकारी नेता ने कहा कि पेड़ लगाने का मुहिम तालाब के किनारे युवाओ के द्वारा पहले ही छेड़ा गया था।सभी युवा अपने स्वैक्षिक सहयोग से एक एक कर 100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया और तालाब के किनारे पौधा लगाकर सुरक्षा हेतु गैबीयन भी लगाया ।इससे पुर्व में भी मोक्तमा गाँव के युवा हमेशा समाज हित मे कई सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बनते आ रहे।वही जितेंद्र कुमार ने कहा कि जब भी हम छुट्टी में घर आते तो हम गाँव या प्रखंड स्तर पर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करने के उत्सुक रहते।हर काम मे युवा बढ़चढ़कर सहयोग करते।पेड़ लगाने के दौरान इचाक प्रखंड के जेकेएलएम के संयोजन सुरेंद्र कुमार,मंगुरा पंचायत के अध्यक्ष मंटु कुमार,उपाध्यक्ष शुभम सोनी,करियातपुर पंचायत के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा,सोनु कुमार,पुनीत महतो, रवि कुमार,आकाश कुमार दास,बलि सिंह,सुमन कुमार,सिक्कू कुमार,जितेंद्र कुमार,हरीश सोनी,आशीष कुमार ,संदीप कुमार,मनोहर कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।
इचाक प्रखंड के मोक्तमा गाँव में जेकेएलएम के टीम ने आम,पीपल,बरगद,सागवान,जामुन,नीम,करंज ,सागवन इत्यादि के सैकड़ो छायादार,औषधीय व फलदार पेड़ तालाब के किनारे बीएसएफ के जवान जितेंद्र कुमार के अगुआई में लगाया गया।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेकेएलएम के क्रांतिकारी नेता ने कहा कि पेड़ लगाने का मुहिम तालाब के किनारे युवाओ के द्वारा पहले ही छेड़ा गया था।सभी युवा अपने स्वैक्षिक सहयोग से एक एक कर 100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया और तालाब के किनारे पौधा लगाकर सुरक्षा हेतु गैबीयन भी लगाया ।इससे पुर्व में भी मोक्तमा गाँव के युवा हमेशा समाज हित मे कई सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बनते आ रहे।वही जितेंद्र कुमार ने कहा कि जब भी हम छुट्टी में घर आते तो हम गाँव या प्रखंड स्तर पर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करने के उत्सुक रहते।हर काम मे युवा बढ़चढ़कर सहयोग करते।पेड़ लगाने के दौरान इचाक प्रखंड के जेकेएलएम के संयोजन सुरेंद्र कुमार,मंगुरा पंचायत के अध्यक्ष मंटु कुमार,उपाध्यक्ष शुभम सोनी,करियातपुर पंचायत के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा,सोनु कुमार,पुनीत महतो, रवि कुमार,आकाश कुमार दास,बलि सिंह,सुमन कुमार,सिक्कू कुमार,जितेंद्र कुमार,हरीश सोनी,आशीष कुमार ,संदीप कुमार,मनोहर कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।