खबर का असर

बुंदेलखंड के जनपद चित्रकूट में गांवों की गंदगी के बारे में जिला अधिकारी के सख्त निर्देश
जनपद चित्रकूट में 5 ब्लॉक हैं और सभी ब्लॉकों के गांवों की साफ-सफाई स्थित गंभीर थी गांव की जनता प्रधान ग्राम विकास अधिकारी यहां तक की डीपीआरओ तब से शिकायत कर कर हार चुकी थी लेकिन गांव में जनता के शिकायतों का कोई असर नहीं दिख रहा था इंडियन टीवी न्यूज़ के द्वारा पहाड़ी ब्लाक के 81 गांव के साफ सफाई की सच्चाई न्यूज़ के माध्यम से दिखाई गई जिस पर जिलाधिकारी शुभ्रांन्त कुमार शुक्ला के द्वारा न्यूज़ को संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद ब्लॉक के अधिकारियों की नींद खुली और जनपद के पांचों ब्लॉक अधिकारियों ने सफाई कर्मियों की टोलियां बना कर गांव गांव की सफाई एवं सेनीटाइजर करने लगे पहाड़ी ब्लाक के नांदी सिकारिया हरदौली तौरा इटौरा चौरा आदि गांव की सफाई एवं सैनिटाइजर किया गया गांव की जनता जिलाधिकारी के इस पहल का स्वागत किया और इंडियन टीवी न्यूज़ का सार्थक प्रयास बताया लोगों का यह भी कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा इसी प्रकार गांव की समस्याओं को संज्ञान में लेना चाहिए इससे गांव की जनता को समस्याओं से निदान मिलेगा और केंद्र सरकार तथा राज सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों का आसारा जमीनी स्तर पर भी देखने को मिलेगा साथ में गांव के लोगों का यह भी कहना है की गांवों मैं जिले के बड़े अधिकारी आते नहीं हैं इसी कारण से गांव की समस्याओं का निदान नहीं हो पाता और ना ही गांव की जनता कि कोई सुनाई होती है गांव की जनता मुश्किल से ब्लॉक तक ही पहुंच पाती है और ब्लॉक के अधिकारियों के द्वारा कोई सुनाई नहीं की जाती इसी प्रकार जब कभी मीडिया के माध्यम से गांव की आवाज जिले तक पहुंचती है तभी गांव की समस्याओं का निदान हो पाता है