
प्राथमिक विद्यालय छुटमलपुर नंबर 2 ब्लॉक मुजफ्फराबाद जिला सहारनपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम कराया गया शिक्षक अंजली आर्य ने बताया कि शासन द्वारा निर्देशित स्वच्छता पखवाड़ा में इस वर्ष की थीम है स्वच्छता ही सेवा जिसके अंतर्गत बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित बातें बताई जा रही हैं, प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है आज की गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गईं। स्वच्छता जागरूकता रैली में कस्बे में लोगों को स्वच्छता जागरूक से संबंधित बातें बताई गई बच्चों को बताया गया कि स्वछता हमारे लिए क्यों और किस प्रकार आवश्यक है, स्वच्छ रहने से हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं गंदगी से पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है जो हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत नुकसानदायक होगा यदि हम अभी से स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं देंगे तो हमारा पर्यावरण दिन प्रतिदिन प्रदूषित होता रहेगा और यह पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी। बच्चों के साथ स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की उन्हें प्रतिदिन नहा धोकर साफ स्वच्छ कपड़े पहन कर आने हेतु कहा और कहा कि अपने आसपास यदि पानी इकट्ठा हुए देखे तो भी तुरंत उस पानी की निकासी कर दें क्योंकि आजकल डेंगू बहुत अधिक मात्रा में लोगों को प्रभावित कर रहा है संक्रामक रोग भी स्वच्छ ना रहने से ही होते हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शिक्षिका ने बच्चों के साथ स्वच्छता से संबंधित पोस्टर बनवाय और बच्चों को अपने घर परिवार में अन्य सदस्यों को इस संबंध में जानकारी देने हेतु कहा इस अवसर पर अर्शी जिया इरा फलक महक असद हुसैन सन अल्तमश आदि बच्चे उपस्थित रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़