ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल , सनवारा के छात्रों ने 29 सितंबर, 2024 को भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश (पूर्व) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रश्नोत्री (क्विज) प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मान्या सिंगला, कक्षा 10 की छात्रा और देवांश मान, कक्षा 9 के छात्र ने सीनियर कैटेगरी में डी ए वी स्कूल, शिमला को 145/108 के स्कोर से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और उत्तर क्षेत्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया, जबकि गीतांश गुलाटी और आरव वर्मा, कक्षा 8 के छात्रों ने जूनियर कैटेगरी में तृतीय स्थान हासिल किया।
इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद और उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने छात्रों को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी।