ग्राम पीपल्दा की गरीब महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पुनः सर्वे कराने के लिए एसडीएम को सौपा ज्ञापन
कन्नौद से संवाददाता ओमप्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौदः ग्राम पीपल्दा की गरीब महिलाओं एवं पुरुषों ने मिलकर आज प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के नाम नहीं होने पर एसडीएम महोदय के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में बताया कि जनपद पंचायत कन्नौद की ग्राम पंचायत पीपल्दा में वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री आवास योजना का जो सर्वे हुआ था तथा जो लिस्ट आई है उसमें गरीब वर्ग के नाम नहीं है, इस लिस्ट में बड़े लोगों के नाम इस योजना में आए हैं जो कि सरासर गलत है, जो वास्तविक इस योजना के हकदार हैं उनके नाम लगभग छूट गए हैं अतः ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराते हैं कि हमारे ग्रामवासी के साथ ऐसा भेदभाव क्यों, हम समस्त ग्राम वासि शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं की पुनः सर्वे कराकर जरूरतमंद को इस योजना का लाभ दिलाया जाए, इस दौरान प्रेम बाई कलाबाई मूलचंद, प्रहलाद मानसिंह परमार, माधव सिंह इवने, महेश कंगाली दीपू ट्रेलर, जंगली काका, सोमा, राकेश टांडी, राहुल टांडी ,लाला दरबार, चिंटू टांडी, कैलाश परते,