त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
यात्री पल्लवी प्रियदर्शिनी उम्र 22वर्ष पिता कृष्ण राम पता वरवाडीह जिला लातेहार झारखंड गाड़ी संख्या 18624अप हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस कोच संख्या B o 5के सीट नंबर 66एवम सीट नंबर 53पर यात्रा कर रही थी। यात्रा के क्रम में इनका हैंड बैग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसमे इनका एच पी कंपनी का लैपटॉप, मोबाइल चार्जर घड़ी नगद 1000रुपया ए टी एम कार्ड आई डी कार्ड इत्यादि रखा था। इनके साथ उसी बोगी में सीट नंबर 55पर यात्रा कर रहे सह यात्री गीता नंदन पति कैलाश प्रसाद पता ईसरी थाना निमियाघाट जिला गिरिडीह झारखंड का काला रंग हैंड बैग जिसमे सोना का इयर रिंग, ओ पो कंपनी का मोबाइल, कागजात एवम नगद 10, 000रुपया आदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। वादी पल्लवी प्रियदर्शिनी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना कांड संख्या 249/24दिनांक 01/10/2024दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा एस आई टी का गठन कर चोरी गए समान की बरामदगी हेतू जगह जगह छापेमारी किया गया। इसी क्रम में दिनांक 04/10/24को कांड के अ प्राथमिकी अभियुक्त 01/नीतीश कुमार उमर 21वर्ष पिता मिथलेश पासवान सा बेदलार बीघा थाना टनकुपा जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इसी के निशानदेही पर एक और अ प्राथमिकी अभियुक्त 02/सौरभ पासवान पिता विदेश पासवान सा बेदलार बीघा थाना टनकुपा जिला गया को टनकुप एवम बंधुआ रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 452/05के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लैपटॉप बरामद किया गया। पूछताछ में बताया गया की किसी यात्री का है जो ट्रेन से हमलोग चोरी किए है।