मध निषेध विभाग की छापेमारी मे अवैध चुलाई शराब बरामद

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया

अकौना ग्राम के पास थाना आमस जिला गया में छापामारी के दौरान 80लीटर अवैध चुलाई शराब, दो पहिया वाहन हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ओम प्रकाश कुमार पिता मुनारिक यादव सा कठवारा खौरी थाना गुरूआ जिला गया उम्र 21वर्ष है।

छापेमारी दल में शामिल सदस्य निम्न थे।

अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी प्रभात कुमार झा, बमबम कुमार सहायक अवर निरीक्षक मो हवील, रंजित कुमार साह, रंजित कुमार मध निषेध सिपाही अभय कुमार सिंह, मोहित कुमार गृह रक्षक ओम प्रकाश कुमार 171522 162143राजेंद्र यादव 13014मदन कुमार 171465अमर नाथ सिंह 171413देवानंद यादव 13463 थे।

Leave a Comment