
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
आज वरीय पुलिस अधीक्षक एवम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पुलिस केंद्र में बने नव निर्मित भवन का औपचारिक निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 09.10.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया एवं जिला पदाधिकारी महोदय, गया के द्वारा पुलिस केंद्र, गया में नव-निर्मित भवन का औपचारिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान, वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय ने उक्त भवन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा इसके शीघ्र शुभारंभ के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि पुलिस बल को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वे अधिक प्रभावी ढंग से अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय ने कहा कि नए भवन के मिलने से पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी जिससे जनता को और भी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।