*मैहर पत्रकार संघ ने आवश्यक मांगों को लेकर लिए किए जा रहे अनशन के समर्थन मे कैमोर संघ का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा मैहर ।
*मैहर/कैमोर* पत्रकार संघ कैमोर अध्यक्ष अनिल चावला ने हाल ही में मैहर जिला पत्रकार संघ द्वारा की जा रही क्रमिक अनशन में समर्थन देने का निर्णय लिया और अपने पत्रकार साथियों वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंघई,मोहम्मद जमील खान,गुलशन चक्रवर्ती और संतसरण सिंह के साथ मैहर पहुंचे साथ ही सतना,रीवा और अमरपाटन के पत्रकारों ने भी किया समर्थन,,मैहर के पत्रकारों द्वारा की जा रही यह हड़ताल अति आवश्यक पांच मुख्य बिंदुओं को लेकर की गई थी, जिन्हें प्रशासन ने गंभीरता से लिया।पत्रकार एकता और पत्रकारों के साहस के परिणामस्वरूप जिला प्रशासन ने उन मांगों को मान लिया जो कि पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कैमोर पत्रकार संघ ने इस अवसर पर अपने भाईचारे की भावना को और मजबूत किया है। अनिल चावला, राजेश सिंघई,गुलशन चक्रवर्ती ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मैहर के पत्रकारों एवं समस्त पत्रकारों की आवाज़ हमेशा सुनी जाए। इस संघर्ष में एकजुटता ही हमारी ताकत है,और हम हमेशा अपने साथी पत्रकारों के साथ खड़े रहेंगे।
इसके साथ ही कैमोर पत्रकार संघ को मैहर जिला पत्रकार संघ द्वारा विशेष सम्मान दिया गया और मां शारदा के दर्शन भी विशेष व्यवस्थाओं के साथ कराए गए। इसके लिए अनिल चावला ने कहा कि हम सभी मैहर पत्रकार संघ के साथियों का आभार प्रकट करते हैं। हम विश्वास दिलाते हैं कि पत्रकार संघ कैमोर हमेशा मैहर के पत्रकारों के साथ साथ समस्त पत्रकार साथियों के साथ खड़ा रहेगा। हम इस अवसर पर सभी पत्रकार भाइयों को पुनः कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि हम सभी आगे भी एकजुटता से काम करते रहेंगे।
कैमोर से श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।