राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा में रोजगार मेले का आयोजन 15 अक्टूबर को
राजगढ 09 अक्टूबर, 2024
जिला रोजगार अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा में 15 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 11:00 से सायं 4:00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। निजी क्षेत्र के नियोजकों से अनेक रिक्त पद प्राप्त हुए हैं। जिसकी निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास हो, आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते हैं। वेतन पद व योग्यता अनुसार देय होगा। रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवकों का चयन कम्पनी के अधिकारी के समक्ष साक्षात्कार के दौरान किया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपने साथ 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं आई.टी.आई. की अंकसूची एवं अन्य दस्तावेज की छाया प्रतियां साथ लाएं।