श्री श्री देव नाथ जी महाराज श्री पावेशवर महादेव तलनाथजी गुफा पाॅचोटा तरवाड़ा
आज दिनांक 11/10/2024 को श्री श्री देव नाथ जी महाराज ने नवरात्रि घंट स्थापना दिवस के दिन ज़मीन के अंदर सात फीट खड़ा खोद कर नौ दिन तक भक्ति किया जगत कल्याण के लिए सुख शांति और सनातनी को जगत का उजागर करने के लिए 3/10/2024 को सुबह नौ बजे से लगाकर 11/10/2024 सुबह नौ बजे तक अंदर भक्ति किया उस खड़े को पुरा पैक किया गया था उसके ऊपर ज्वार उगाया था त्रिशुल खड़ा कर सुख शांति का संदेश दिया सनातन धर्म का मौजूदा राजु नाथजी भीमालीया ,किरण कुमार आदिवाल कपशा, दिनेश पुरी ,जितु, बंशीलाल, वरदाराम जी दुजाना आश्रम,भरत गेहलोत,गोविंद,लादाराम, महेंद्र, देव कूष्णा,
कूष्णा लाइव कोसेलाव पुरा रिकोर्डिंग कवरेज किया
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव