
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी की अध्यक्षता मे फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण:
कालपी(जालौन): जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कालपी तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना
और निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निराश्रित, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन के प्रकरणों को भी मौके पर ही निस्तारित किया. उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण तभी माना जाएगा, जब शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि प्राप्त हो।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा एवं विभागीय सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो प्रमुख
जनपद जालौन) उ.प्र.