चोरी की घटनाओं के लगातार खुलासे कर अपराधकी घटनाओं पर अंकुश लगाने वाले एवम थाने में पेंडिंग पड़े मामलों को धड़ाधड़ खोल वारंटी/वांछितो को गिरफतार कर जेल की सलाखें दिखाने वाले कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने अपनी पुलिस टीम आरक्षी कपिल राठी,अभिषेक खोखर एवम युधिष्ठर के सहयोग से एक बेटरे चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर,किया तीन बेटरे चोर को गिरफतार।चुराए गए बेटरे भी किए बरामद।आपको बता दें,कि सब इंस्पेक्टर व नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा अपनी पुलिस टीम के साथ जनता रोड पर चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहे तीन युवक पुलिस टीम को चेकिंग करते देख पीछे के पीछे ही भागने लगे,पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा इन युवकों का काफी दूर तक पीछा करते हुए तीनो शातिर चोरों शादाब पुत्र अब्दुल हमीद व मुकर्रम पुत्र अल्ला रक्खा दोनों ही निवासी क़स्बा बेहट एवम मौहम्मद बुरहान पुत्र मौहम्मद इमरान निवासी जीवनगढ विकास नगर जनपद देहरादून उत्तराखंड की जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए ढमोला पुल से गिरफ्तार कर लिया।इन तीनों मे पकड़ा गया एक शातिर चोर मुकर्रम पहले भी चोरी के मामलो में जेल जा चुका है।पकड़े गए तीनों बैटरे चोरों के कब्जे से चोरी के 5 बेटरे भी बरामद कर लिए।आपको यह भी बता दें,कि मात्र 24 घंटे में चोरी के दो बडे खुलासे,अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान अम्बेडकर चौक से पहले स्थित ढमोला नदी पुल के पास से एक शातिर वाहन चोर संजय पुत्र बलबीर सिंह निवासी राधा विहार, नुमाइश केम्प कोतवाली नगर को एक चोरी की बाईक के साथ किया गिरफतार।पकड़ा गया यह शातिर वाहन चोर संजय जिसकी पुलिस टीम को काफी समय से तलाश थी।जिसे आज इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागरकी पुलिस टीम ने पकड लिया।आपको यह भी बता दें,कि यदी सहारनपुर पुलिस इसी तरह चोरों को पकड,चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाती रही,तो चोरी की घटनाओं में एक लम्बा ब्रेक लग सकता है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़