सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
करमा सोनभद्र: थाना करमा क्षेत्र अंर्तगत सिरविट गांव में बिसैले सर्प के काटने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरविट गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह की 13 वर्षीय पुत्री आरूही रात में अपने बिस्तर पर सोई हुई थी रात्रि करीब 2 बजे किसी बिसैले जंतू ने काट लिया जब परजनों को जानकारी हुई तो आनन फानन में सी, एच, सी करमा ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना थाना करमा को भी दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।