घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग वा खाद्य सामग्री में मिलावट की जांच में जुटी टीम

संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल ने जानकारी दी है कि आज खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं नगरपालिका शहडोल के संयुक्त जांच दल द्वारा शहडोल नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत अग्रवाल भोजनालाय, सत्कार जलपान गृह, पंजाब डेयरी, कलकत्ता डेयरी, लकी होटल, शिव डेयरी, जर्नादन डेयरी एवं आराधना फ्रेश मिल्क एण्ड स्वीट्स प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर मिठाइयों एवं कोल्डड्रिंक का सेम्पल लिया गया साथ ही साफ-सफाई के निर्देश दिये गये‌ मिठाइयों की तौल में डिब्बो का वजन नहीं लिये जाने की समझाइस दी गई। निरीक्षण में घरेलू प्रवर्ग के LPG गैस के व्यावसायिक दुरूपयोग संबंधी तीन प्रकरण निर्मित किये गये। सेम्पल अमानक पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। जांच दल में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, प्रभांश मौर्य, नापतौल निरीक्षक आर० एस० दहायत एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामेन्द्र सोनी शामिल रहे।

Leave a Comment