मामला बबेरू कस्बे की विद्युत पावर हाउस का है। जहां बुधवार को विद्युत संविदा कर्मचारियों के द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना दिया है। वही संविदा कर्मचारियों ने एसडीओ एजाज रसूल को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग किया है। वहीं विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने बताया कि दीपावली का त्यौहार है, अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। तीन-तीन महीने बीत जाते हैं लेकिन वेतन नहीं आता है, जिससे हमारा परिवार चलना मुश्किल हो रहा है। वहीं पुराने कर्मचारियों को निकालने की बात की जा रही है, इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। अगर हमारी समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो दीपावली वह भैया दूज त्यौहार के बाद 4 नवंबर को अधिशासी अभियंता कार्यालय बांदा में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद 5 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय व अशोक लाट चौराहे में अनिश्चितकालीन धरना करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर संविदा कर्मचारी सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, अमर सिंह, आसाराम चौरसिया, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, शिव, ज्ञानेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सरवन, रमेश पाल, शारदा चौरसिया, शिव प्रकाश, रानू शिवहरे, अमित कुमार, सर्वेश पटेल, देवी चरण, शिव प्रकाश सहित अन्य संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता-विनय सिंह की रिपोर्ट