सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबीर पंथ के धर्म गुरु उदित मुनि नाम साहब पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया जिसमें कबीरपंथी समाज द्वारा बताया जाता है कि हमारे पवित्र आश्रम पर एक बेहद निंदनीय और कार्यरत्ता धारदार हमला किया गया की हमला हमारे संतो और पूरे कबीर पंथ पर खुली चुनौती हैं और बताया जा रहा है कि कबीरपंथी इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे यह जो कार्य था पूरक प्रयास परम पूज्य आराध्या गुरुदेव उदित मुनि साहब पर हमला करने के लिए किया गया जिससे कबीर पंथ की हृदय में क्रोध की ज्वाला प्रचलित कर दी गई है कबीर पंथी समाज में शांति की लेयर और यही तब तक शांति नहीं होगी जब तक इन अपराध को इस और कठोरता मे लिया जाएगा तब तक कबीरपंथी समाज बैठने वाली नहीं है कबीरपंथी समाज का कहना है कि आखिर इन हमलावरों ने हमारे पंथ के अनुयाई के अस्तित्व को चुनौती देने जैसा काम किया है बताया जाता है जब पूरा देश दीपावली का पर्व मना रहा था तब छत्तीसगढ़ के लिए डबल उत्सव का दिन था क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का उत्सव भी यहां के लोग मना रहे थे रायपुर से 25 किलोमीटर दूर जिला बलौदा बाजार थाना सीमा का अंतर्गत कबीर पंथ का प्रमुख केंद्र दामोखेड़ा हैं कबीर पंथ के वंषाचार्य पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहब उनका परिवार भी अपने आश्रम में शांति के साथ त्योहार मना रहे थे इस रात्रि 9:10 बजे के आसपास अचानक 40 से 50 की संख्या में खुले हथियार लेकर आवारा बदमाशों का ग्रुप दामाखेड़ा कबीर आश्रम में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करता है सेवकों द्वारा विरोध किए जाने पर हड़कम मच जाता है और हथियार बंद हमलावरों का समूह गेट फांद कर अंदर जाने में असफल हो जाता है तो दीपावली वाले एटम बम को जलाकर आश्रम में फेंक दिए जाते हैं हमला करने की कोशिश करता है इस बीच आश्रम के कार्यकर्ता द्वारा भारी संघर्ष के बावजूद अमलावार नवोदय वशाचार्य साहब को जान से मारने की धमकी देते हैं वह गाली गलौज अब शब्दों का सारा लेकर आश्रम में उपस्थित लोगों एवं परिवार वालों को धमकाते हुए हथियार चाकू लहराते हैं हमलावर जब पंथ श्री को यह सब हमले की खबर लगते हैं तो बाहर आते और आसपास की भीड़ भी आ जाती है जैसे डरकर हमलावर फरार हो जाते हैं यह सब घटना के पीछे दामों खेड़ा के बताया जाता है की सूचना सूत्रों के हवाले से मिली सूचना इस घटना के पीछे सरपंच पति का नाम सामने आता है जिसे आप स्थानीय जान जानकारो और मीडिया की तरफ भी खबर से पता चलता है तैयार माहौल में पुलिस को सूचना लगते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप जाता है प्रशासन हरकत में आता है और स्वयं गृहमंत्री को घटनास्थल पर आना पड़ता है यह सब घटना कितना भायावहो और गंभीर रूप लेती हैं यह सोचने वाली बात तो है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि कबीर पंथ का वह आश्रम जो सबसे बड़ा जिसके भक्तों की संख्या अपार ऐसे कबीर पंथ के वंश गुरु के आश्रम में नवोदय आचार्य साहब को मारने की नींत से कैसे बदमाशों ने हिम्मत हुई और की गई सब कुछ जानकार भी इतनी बड़ी संख्या में बदमाश का ग्रुप कैसे दामोखेडा आश्रम में घुसने की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कबीर पंथ समाज ने यह निर्णय लिया है हम सबको एकजुट होना पड़ेगा और बड़ा मंच तैयार करना पड़ेगा एमनदास महासचिव द्वारा दिया गया उसे संगठन उसे मंच का नाम केडीवी मिशन है जो कबीर पंक्तियों को एक सोच एकदम बल प्रदान करती हैं अब समय आ गया है हम अपने घर से निकालकर जरूरत पड़ने पर तो सड़क पर उतरेंगे लेकिन उसके लिए हमें संगठित होने की अत्यंत आवश्यकता है यह कबीर पंथ समाज का कहना है साथी उदित मुनि नाम साहब द्वारा समाज उत्पादन उद्देश्य से केडीवी मिशन के द्वारा किए जा रहे कार्य में भयभीत काल दूत अब इतना बेसब्र हो चुका है कि वह सब को मारने की नीति से उनके निवास में हमला कर रहा है पिछले 1 वर्ष से कडीवी मिशन पूरी ताकत के साथ समाज में फैली बुराइयों से नशाखोरी मांसाहारी इत्यादि के खिलाफ मुहिम जोर लड़ाई लड़ाई लड़ रही हैं यही कारण है कि नशे की लत में डूबे युवा और होटल में मांस ऑर्डर करने वाले कबीर पंथी के विरोध सामाजिक तत्वों में भय का माहौल बन गया है और सीधे-सीधे नवोदय आचार्य उदित मुनि नाम साहब को टारगेट करके केडीवी मिशन इस हमले के कड़े शब्दों में निंदा करता है नवोदय वशाचार्य उदित मुनि नाम साहब की हत्या के नियत से किए गए हमले को कबीरपंथी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे यह कबीरपंथी समाज का कहना है अब इस घटना की सूचना मिलते ही रात करीब 2:00 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा रायपुर रस के आईजी बिजनेस और बलोदा बाजार एसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया उन्होंने गुरु प्रकाश मुनि नाम साहब से मिलकर स्थित का जायदा लिया गया यह घटना तब शुरू हुई जब प्रकाश मुनि नाम साहब दीपावली पूजन के बाद अपने पुत्र और समर्थनों के साथ गांव में निकलते थे तभी शरारती तत्वों ने आश्रम परिसर में बम पटाखे जलाकर फेक और उनके पुत्र के साथ दुर्व्यवहार किया गया इस घटना को गंभीरता को दे गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और उपद्रियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य अपराध बदमाशों की तलाश जारी है अतिरिक्त फोर्स की तांनादी कर दी है फिलहाल दामो खेड़ा आश्रम पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति निरंतर में पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना को गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा रात में ही आश्रम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया गया पुलिस ने इस मामले में तत्व कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया सभी आरोपियों से पूछता जारी हैं केडीवी मिशन के एमन दास महासचिव ने बताया कि केडीवी मिशन समाजसेवी संस्था के पुराने स्रोत एवं कबीर पंथ के 16 आचार्य पंथ श्री उदित मुनि नाम साहब की हत्या के उद्देश्य से कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा छत्तीसगढ़ आश्रम सुनिश्चित तरीके से किए हमले के खिलाफ प्रदर्शन हेतु केडीवी मिशन के समस्त राज्य जिला तहसील एवं ग्राम प्रतिनिधियों को अपने-अपने समस्त स्थानीय भक्त दलों मंडली सहित जल्द से जल्द तत्काल अनिवार्य रूप से दामो खेड़ा पहुंचना है एमन दास महासचिव द्वारा बताया गया कि किसी भी शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं हम हमारे गुरु के खिलाफ सडयत जा रहे साजिश एवं भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन से निवेदन कर रहे हैं कि तत्काल हमलावरों को शामिल सभी अपराधियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई करें बताया गया केडीवी मिशन सदैव समाज समाज हित के समाज सेवा का कार्य करता है विश्व शांति और समाज कल्याण हमारा लक्ष्य हैं नशाखोरी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ महिम अनवरी जारी रहेगा और गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ एक जूट होकर सदैव लड़ते रहेंगे इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कबीरपंथी सभी अनावृष्टि रूप से इस जीवन का सबसे बहुमूल्य कार्य समझे अब कबीरपंथी समाज रहती है कि हमें एकजुट होना पड़ेगा खुद से स्वाभिमान के साथ जीना सीखो और खुद के पथ के लिए जीना सीखो केडीवी मिशन के सिपाहियों अपने इलाके की एक जूट होकर दिखाओ और कबीर पंथी समाज के द्वारा उनके गुरु धर्म गुरु उदित मुनि नाम साहब का सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश एक ही वे अपने-अपने राज्यों में हर अनुयायियों के सतर्क तैयार रहे कबीर पंथ के आश्रम कभी धर्मनगर दामाखेड़ा के धर्मगुरु परम पूज्य पांच श्री हजूर प्रकाश मुनि नाम सब मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनके द्वारा बताया कि आज का दिन बहुत ही दुर्भाग्य का दिन है कबीर आश्रम दामाखेड़ा में स्थापित हुए 120 वर्ष हुए 120 वर्षों में कभी ऐसा नहीं हुआ जो आज हुआ प्रकाश मुनि नाम साहब द्वारा बताया गया कि हमारे नए वंषाचार्य उदित मुनि नाम साहब पर हमला करने के लिए धारदार हथियार लेकर गांव के 50-60 गुंडे आश्रम के सामने आकर उत्पादन किया जबरदस्त थी आश्रम में घुसने का प्रयास किया और गेट के बाहर से उन्होंने अश्लीलन गालियां दी उनकी नियत बहुत ही ज्यादा खराब थी हमलावर सीधे बोल रहे थे कि हमें उदित मुनि को मारना है सामने कहा कि यह हमार कबीर पंथ्यों के लिए गंभीर मामला है एक तरफ से वह हमारे कबीर पंक्तियों का भविष्य का कत्ल करने आए थे सब के द्वारा क्या बताया गया कि यह लोग सब नशेड़ी थे और यह नशा करते हैं ड्रग्स वगैरह पीते हैं मंदिर के सामने नशा करते हैं वहां दारू की बोतल फोड़ देते हैं बाहर से नॉनवेज लाते हैं यहां बैठकर खाते हैं हमारे सांसदों को ठेस पहुंचती हैं और उन हमलावरों ने सीधा कहा कि उदित मुनि को बार भेजिए हमें हिसाब बराबर करना है पंथ श्री बताया गया बताया गया कि गृहमंत्री जी द्वारा अवशान दिया गया कि जितने भी हमलावर हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और सबको अरेस्ट करें और इस घटना को साधारण में ना ले यह मामूली विवाद की घटना नहीं है यह गंभीर मामला है यह पंथ के संबंधी पंत श्री के द्वारा कहा गया कि अगर कबीर पंथ्यों को पता चला कि हमारे गुरुजी पर हमला किया गया तो कबीरपंथी समाज चुप बैठने वाली नहीं है।
इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा