खनन ठेकेदार ने मजदूरी मांगने पर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, फैली दहशत

महोबा से ब्यूरो चीफ तीरथ सिंह

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित स्योड़ी खदान पर एक मजदूर के साथ खनन ठेकेदार द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना ने स्थानीय लोगों में खनन माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और दबंगई को लेकर गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। मजदूर नीरेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार धर्म सिंह, जो कि अयोध्या के बहती कला का निवासी है, द्वारा लगातार उसकी मजदूरी का पैसा दबाया जा रहा है और मांग करने पर उसे धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की जा रही है।

नीरेंद्र यादव पुत्र मंसाराम यादव, निवासी ग्राम कोटरा, थाना महोबकंठ, जिला महोबा, ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में बताया कि वह धर्म सिंह के यहां स्योड़ी खदान पर दिन-रात मजदूरी का कार्य कर रहा था। मजदूरी के उसके लगभग 45

हजार रुपये बकाया थे और हाल ही के काम के 30 हजार रुपये भी ठेकेदार पर बकाया हैं। मजदूरी का पैसा मांगने पर ठेकेदार उसे कई बार टाल रहा। बीते 6 नवंबर को सुबह 9 बजे जब नीरेंद्र ने अपनी मजदूरी मांगी, तो ठेकेदार ने खदान पर उसे बुलाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद धर्म सिंह ने अपने दो असलहाधारी व्यक्तियों को बुलाया, जिन्होंने नीरेंद्र के साथ मारपीट की।

पीड़ित नीरेंद्र यादव का आरोप है कि ठेकेदार ने ना सिर्फ उसे पीटा,बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि, “जहां सुनाना है सुनाओ, मैं खुद इतना सक्षम हूं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” यह बयान ठेकेदार के प्रभाव और उसके प्रति प्रशासन की असहायता को दर्शाता है। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर इस मामले में तत्काल कार्रवाही की मांग की है और ठेकेदार से अपने बकाया पैसे दिलवाने का निवेदन किया है। वहीं उक्त घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Comment