अपने बच्चों को बाइक नहीं,लाइफ दे देहरादून हादसा से सबक ले हम सभी
अभिभावकों को सबक लेने की जरूरत,आप अपने बच्चों को कहि प्यार की जगह मौत का साजो सामान तो मुहैया नही करा रहे..!!
राजधानी देहरादून को शिक्षा का हब भी कहा जाता है यहां कई स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान हैं यही वजह है कि देश के विभिन्न राज्यों से छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ छात्र लापरवाही की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं और परिवार को गहरा जख्म दे जाते हैं! ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि दून की सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं! जिसमें ज्यादातर मौतें या घायल छात्र होते रहते है!ऐसे ही कुछ हादसो में इस साल भी देखने को मिले हैं, जिसमें कई छात्र असमय ही जान गंवा चुके हैं या गंवा रहें है!कुछ छात्र लापरवाही से अपने वाहन चलाते हैं जिस वजह से वो हादसे का शिकार हो जाते हैं! खास बात ये है कि कई छात्र रात को घूमने के लिए सड़कों पर उतर जाते हैं या फिर पार्टी आदि में शिरकत करने जाते हैं अक्सर देखा गया है कि छात्र ओवरस्पीड में वाहन चलाते हैं तथा कुछ छात्र नशा कर वाहन चलाते हैं तो कुछ स्टंट आदि करते हैं,जो हादसे का कारण बन जाता है!हां, यातायात के नियमों की जानकारी आपको सड़क दुर्घटनाओं से बचा सकती है जैसे कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना सभी की ज़िम्मेदारी है।यातायात नियमों का पालन करने से आप मातृभूमि के अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं।
यातायात नियमों का पालन करने के लिए कुछ ज़रूरी बातेंः
वाहन चलाते समय शांत रहें और पूरी तरह से ड्राइविंग पर ध्यान दें।
वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें।ट्रैफ़िक सिग्नल और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें!
ओवरस्पीडिंग से बचें!शराब या किसी भी तरह के मादक पदार्थों के सेवन के बाद गाड़ी न चलाएं!वाहन चलाते समय फ़ोन का इस्तेमाल न करें!सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल ज़रूर करें तथा अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन ना दें जबतक वह बालिग होकर ड्राइविंग लाइसेंस ना प्राप्त करले आपकी मोहब्बत यही हैं कि अपने बच्चों यातायात के नियमों की जानकारी देकर उनका जीवन बचा सकते है।
उल्लेखनीय हैं कि गत दिववस देहरादून में 6 छात्रों की दर्दनाक मौत:ताजा हादसा 12 नवंबर की सुबह देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुआ।जहां तेज रफ्तार कार में सवार 6 छात्रों की जिंदगी सड़क पर दम तोड़ गई।यह कार कंटेनर के पिछले हिस्से में टकराई थी।जिसमें इनोवा कार चकनाचूर हो गई. कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई।इसमें तीन छात्र व तीन छात्राएं शामिल हैं। जबकि, एक छात्र घायल हो गया।इन सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच है। रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़