खनन अधिकारी पर हमले के बाद एक और नया खुलासा

खबर सहारनपुर से खनन से जुड़ी हुई

 

खनन अधिकारी पर हमले के बाद एक और नया खुलासा–एंट्री के बाद सुपर एंट्री बनी चर्चा का विषय–क्यों अधिकारी की लोकेशन न मिलने से नाराज थे हमलावर- जिसका सबूत वायरल वीडियो मे ड्राइवर को उतारो और मारो से लगाया जा सकता है-बड़ा सवाल:- क्या है सुपर एंट्री और क्या अनजान थे खनन अधिकारी और उनका चालक

खनन जॉन में खनन अधिकारी पर हुए हमले के बाद हर रोज नए नए खुलासे हो रहा है–सूत्रों की माने तो एंट्री के बाद सुपर एंट्री देने के बावजूद खनन जॉन में चेकिंग करने पहुंचे खनन अधिकारी की लोकेशन नहीं मिलने से नाराज थे हमलावर –जिसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह ये भी बताई जा रही है कि हर बार अधिकारियो के आने से पहले ही खनन जॉन में लोकेशन पहुंच जाती थी–लेकिन इस बार खनन अधिकारी की लोकेशन नहीं मिली और इसी बात से नाराज खनन कारोबारी गुस्से मे थे और उन्होंने खनन अधिकारी पर हमला बोल दिया–हमला बोलते वक्त हमलावर खनन अधिकारी के ड्राइवर से काफी नाराज लग रहे थे और बार बार बोल रहे थे ड्राइवर को बाहर निकालकर मारो –इससे तो साफ जाहिर हो रहा है कि अधिकारियो के चेकिंग पर चलने के साथ ही खनन जॉन में उनके आने की लोकेशन पहुंच जाती थी – जिसकी सूई उनके ड्राइवर की तरफ ही इशारा करती है–इसके अलावा मुकदमे मे एक सरकारी ग्रुप का हवाला दिया गया है – जिस पर खनन जॉन मे आने वाले अधिकारियो की लोकेशन डाली जाती थी – जो अपने आप मे काफी सवाल खड़े करती है–एंट्री के बाद सुपर एंट्री और अधिकारी की लोकेशन इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है–बात करें सुपर एंट्री और यह क्या है – इसका अधिकतर लोगो को पता नहीं है-और जिनको पता है वह पैसे लेते है तो बतायेगे क्यों-खनन अधिकारी भी इससे अनजान थे और इसी के चलते उन पर हमला हो गया –जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है – गुप्त जांच भी चल रही है और अब एक के बाद एक खुलासे होने लगे है – खनन विभाग में सुपर एंट्री का सबसे बड़ा रोल है- लोकेशन से लेकर तीन थाना क्षेत्रों में खनन से भरे वाहनो को आराम से निकालने का ग्रीन सिग्नल है सुपर एंट्री – जिला अधिकारी की कडाई के बाद हरकत मे आये खनन अधिकारी को शायद खनन कारोबारियो के इस खेल का पता नहीं था- तभी खनन अधिकारी बिना किसी फोर्स के खनन जॉन में चेकिंग करने के लिए घुस गए और उनपर हमला हो गया -और इस हमले को सुपर एंट्री से ही जोड़ कर देखा जा रहा है – यदि कोई कलमकार अवैध खनन के बारे में लिखता भी था तो उन पर रंगदारी मांगने के आरोप और मुकदमा कायम हो जाया करते थे- जिसके पीछे भी सुपर एंट्री को ही माना जाता है – खनन अधिकारी पर हमला और मुकदमा दर्ज होने के बाद कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसको लेकर हर कोई हैरत मे है-लोगो का कहना है की सरकार बदलने के बाद भी खनन जॉन के माफिया अब भी अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे है

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment