अचनाक लगी घर में आग लगने से 13 वर्षीय दिव्यांग की हुई दर्दनाक मौत

खबर सहारनपुर से

 

अचनाक लगी घर में आग लगने से 13 वर्षीय दिव्यांग युवती की हुई दर्दनाक मौत …

 

भगत सिंह चौक स्थित बरतला यादगार स्थित मकान में सुबह 7:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने से भयंकर आग लग गई – जिसकी 13 वर्षीय दिव्यांग युवती की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई – मोहल्ले वालों का कहना है आग तब लगी जब लड़की के माता-पिता मॉर्निंग वॉक के लिए कंपनी गार्डन गए हुए थे – इसी दौरान अचानक आग लग गई- आसपास के लोगों ने आग भड़कती देख सूचना अग्निशमन को दीं गया और मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग पर काबू पाया – तब तक मकान का अधिकतम सामान युवती की जान जा चुकी थी

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडिया टीवी न्यूज़

Leave a Comment