Mm11 का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी:डॉ धर्मवीर तिवारी

Mm11 का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी:डॉ धर्मवीर तिवारी

 

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

भस्सी और हाफ इंची पड़ी है लेकिन टेंडर निकला डालो स्टोन गिट्टी का भस्सी की रॉयल्टी ₹100

 

सोनभद्र। खनन विभाग बड़े व्यवसायियों को लाभ देने के लिए नियम को ताख पर रखकर काम कर रही है यह खनन विभाग द्वारा जारी एक टेंडर में स्पष्ट हो गया । जिस तरह से खनन विभाग छोटे-छोटे ब्लाग को खत्म कर बड़े ब्लॉग बनाकर टेंडर देने की फिराक में है, उससे परमिट की कालाबाजारी बढ़ेगी और खनन के रेट में भी जबरदस्त उछाल आएगा । जबकि पूर्व के अधिकारी छोटे-छोटे ब्लागों को ज्यादा प्रोत्साहित करते थे ताकि कालाबाजारी पर लगाम लग सके । यह कहना है बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी का ।

 

धर्मवीर तिवारी ने कहा की खनन विभाग द्वारा 18 नवम्बर 2024 को निकाले गए टेंडर का हवाला देते हुए कहा कि विभाग कैसे बड़े व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताख पर रख दे रहा है।

उन्होंने कहा कि बिल्ली मारकुडी में सड़क किनारे पड़े डोलो स्टोन व गिट्टी जो अवैध रूप से पड़ी है, उसकी ई-निविदा दिनांक 18 नवम्बर 2024 को पोर्टल के माध्यम से निकाली गई है। जिसका रेट 160 रुपये रखा गया है। जबकि मौके पर भस्सी व हाफ इंच पड़ा हुआ है जिसका रॉयल्टी रेट लगभग 100 रुपये होता है। यानी बड़े व्यवसायियों को लाभ देने के लिए गलत जानकारी भी दी जा रही है।

धर्मवीर तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से पूरे मामले को अवगत कराते हुए बताया कि ई निविदा में जो समय सीमा विज्ञप्ति और पोर्टल पर आने की दी गई है वह शासनादेश संख्या 2021 उत्तर प्रदेश खनिज नियमावली के पेज संख्या 27 के 2 को) का उल्लंघन है । पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह टेंडर सुनियोजित तरीके से बड़े खनन व्यवसायियों को लाभ देने व अवैध परमिट (MM11) का कारोबार करने वालो को लाभ पहचाने के लिये किया गया हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि यह टेंडर सुनियोजित तरीके से बनाया गया है ताकि बड़े व्यवसायियों को लाभ पहुंचाया जा सके । पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह टेंडर यह दर्शाता है कि कैसे छोटे व्यापारियों को खत्म किया जा रहा है । उन्होंने जिलाधिकारी से इस तरह के टेंडर से उत्पन्न हो रहे दुर्व्यवस्था को खत्म करने की मांग करते हुए इसे निरस्त करने की भी मांग की है ।

Leave a Comment