जनपद फतेहपुर:-
कंजरनडेरा बेंता से भारी मात्रा में अपमिश्रित देसी शराब व लहन बरामद :-
बिदकी फतेहपुर:-
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपमिश्रित देशी शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बकेवर पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा बेंता से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब व लहन बरामद हुआ है।
आज सुबह थाना बकेवर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ वाह आबकारी प्रभारी निरीक्षक बिंदकी लक्ष्मी शंकर बाजपेई ने भारी पुलिस बल के साथ बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बेंंता कंजरनडेरा में छापा मारा इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 215 लीटर अपमिश्रित देसी शराब घरों के पास जो जमीन मेंं गाडकर कंटेनरों में छुपा कर रखी गई थी। उसे खुदाई कराकर बरामद कर लिया। मौके पर 11 भठ्ठियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस को 25 कुंतल लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। 11 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक बकेवर कैलाश नाथ ने बताया कि आबकारी टीम और पुलिस की संयुक्त छापामारी में कंजरनडेरा बेंता से एक 215 लीटर अपमिश्रित देसी शराब, 25 कुंतल लहन, 11 भठ्ठियां बरामद हुई हैं अवैध शराब तस्करों ने अपमिश्रित देसी शराब को जमीन के अंदर कंटेनरों में बंद कर गाड़ दिया था जिसे पुलिस ने खुदाई करके निकाला है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ के मुताबिक जिन 11 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। उनमें छोटेलाल पुत्र छेदुआ 47 वर्ष, अरुण कुमार पुत्र छोटेलाल 25 वर्ष ,राम श्री पत्नी श्यामलाल 38 वर्ष, राजेश पुत्र प्रेमचंद 45 वर्ष छोटेलाल पुत्र गुलाब 44 वर्ष, प्रमोद पुत्र देशराज 28 वर्ष, जय राम पुत्र क्षेत्र 40 वर्ष, अच्छेलाल पुत्र करिया 42 वर्ष ,शिवमंगल पुत्र पुत्र लाल 32 वर्ष, नाहर सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबू 46 वर्ष, अरविंद पुत्र स्वर्गीय मुंशीलाल 35 वर्ष निवासी सभी कंजरनडेरा बेंता शामिल है।
छापामार कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ के साथ चौकी प्रभारी मुसाफा मलखान सिंह, उपनिरीक्षक बकेवर इंद्रपाल सिंह, कमला शंकर यादव आदित्य नारायण सिंह, सुखबीर सिंह, आबकारी निरीक्षक बिन्दकी लक्ष्मी शंकर बाजपेई, हेड कांस्टेबल यासीन बाबू ,हेड कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, हेड कांस्टेबल देवी शंकर मिश्रा व कांस्टेबल नकीब खान शामिल रहे।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल