नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
सोनालिका ट्रैक्टर में झाड़ने धान के टाइम लगा आग
हजारीबाग:सोनालिका ट्रैक्टर में धान झाड़ने के टाइम लगा आग झुमरा निवासी ट्रैक्टर मालिक कैलाश प्रसाद ने बतलाया कि आग कैसे लगा या कुछ कहा नहीं जा सकता यह घटना करीब 1:00 बजे का है और गाड़ी नया था थ्रेसर मशीन से धान झाड़ने के क्रम में झुमरा निवासी रोहन महतो का धान का बोझा में लगी आग लगभग 600 बोझा जलकर हुआ राख बेचारा किसान हुआ मायूस आग इतना तेज हो गया कि देखते-देखते किसान का सारा रखा हुआ धान का बोझा और गाड़ी का इंजन जलकर राख हो गया आग इतना तेज था कि कुछ ही मिनट में किसान और गाड़ी मालिक को भारी नुकसान हुआ ग्रामीणों ने अपनी तात्पर्यता दिखाते हुए धन के बोझ पर पानी डालने का काम किया लेकिन आग इतना तेज था कि सारा बोझा जलकर राख हो गया गाड़ी का मालिक कैलाश प्रसाद इतने चिंतित और इतने व्याकुल हो गए हैं वह काफी अफसोस कर रहे हैं उन्होंने बतलाया की गाड़ी नई थी जैसे आसपास इलाके में इसकी सूचना पहुंचे तो आस पास के लोग अपने तात्पर्यता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाया और किसान ने बतलाया कि हमारा साल भर का मेहनत 1 मिनट में जलकर राख हो गया और अब हम लोग क्या खाएंगे और काफी चिंतित और काफी मायूस है उन्होंने बताया कि हमने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाया और दूसरी घटना आज सुबह सरौनी गांव में टाटा मैजिक में आग लग गया जिसे टाटा मैजिक जलकर भी रख हो गया