
खबर सहारनपुर के थानों से
थाना देहात कोतवाली,थाना मिर्जापुर,थाना नानौता,थाना कुतुबशेर,कोतवाली नगर,थाना सदर बाजार एवम थाना नकुड प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई
इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीमो को 3 बड़े मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा नशा कारोबारी,250 ग्राम अवैध चरस बरामद
इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम ने एक और नशा कारोबारी को 128 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा,इस नशा तस्कर का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला,,एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार,
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,एक नशा कारोबारी 209 ग्राम अवैध चरस के साथ हुआ गिरफ्तार,एक शातिर वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की ही पुलिस टीम को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,,चेकिंग के दौरान पकड़ा बाईक चोर,चोरी की बाईक हुई बरामद
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को 2 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी,टप्पेबाज व शराब माफिया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने भी किया टप्पेबाजी की घटना का जोरदार खुलासा,टप्पेबाज चोर 2320 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार,इस टप्पेबाज का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,शराब तस्कर 43 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़े 2 तमंचा धारी बदमाश,2 अवैध देशी तमंचे व कारतूस बरामद
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम की पुलिस टीम ने भी एक मनचले के साथ साथ एक शातिर वारंटी को भी किया गिरफतार
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने भी क्षेत्र में अशांति फेलाने वाले 4 लोगों का शांतिभंग में किया चालान
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीमो की भी 2 बड़ी कार्रवाई,एक मोबाइल चोर के साथ साथ शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार
एसएसपी,एसपी सिटी,एसपी देहात के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई लगातार जारी
बड़े बड़े अपराधियों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई के जलवे दिखवा जेल भेजने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान पारस पुरम कालोनी स्थित टावर के पास से एक बड़े नशा कारोबारी मुस्तकीम उर्फ बाटा पुत्र अब्दुल वहीद निवासी हुसैन बस्ती थाना मण्डी,,हाल निवासी उमर पैलेस के पीछे गणपति विहार को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल कपिल तोमर,कांस्टेबल जय कुमार एवम विवेक के साथ चेकिंग के दौरान झिरी पुलिया चिलकाना रोड से एक और जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर नशा तस्कर मोनू पुत्र जनेश्वर निवासी वर्धमान कालोनी को 128 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।और यदी इस नशा तस्कर के अपराधिक इतिहास की बात की जाए,तो इसका अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।जबकि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुबोध कुमार शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए छेड़छाड़ एवम पोक्सो एक्ट के मामले के एक शातिर वारंटी सागर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव हलालपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बिजली घर रायपुर के पास एक बड़े नशा कारोबारी वाजिद पुत्र गफूरा निवासी ग्राम आलमपुर को उस समय पकड़ा,जब यह नशा तस्कर पुलिस टीम को देखते ही बिजली घर के पीछे छुप गया,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इसे वहीं से ही घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।जिसके कब्जे मोके से 209 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।और यही नहीं इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी बाबर पुत्र सद्दू निवासी मिर्जापुर पोल को किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से कासमपुर पुलिया से एक शातिर वाहन चोर शहजाद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम अमादपुर को उस समय पकड़ा जब यह शातिर वाहन चोर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक पीछे की और मोड भागने लगा,जिसे चोरी की बाईक के साथ पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।जबकि थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम धीरज सिंह एवम निप्पी सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से आज चेकिंग के दौरान सहारनपुर शामली हाईवे मधुसूदन फेक्ट्री मोड़ से एक ऐसे टप्पेबाज शातिर चोर कमल हसन पुत्र जाहिर हसन निवासी ग्राम सैफपुर फिरोजपुर रामराज को गिरफतार किया,जिसने कस्बा निवासी एक वृद्ध महिला को बहला फुसलाकर टप्पेबाजी करते हुए कानो में पहने कुंडल निकलवाकर फरार हो गया था जिसे थानाध्यक्ष सचिन पूनियाकी पुलिस टीम ने सहारनपुर शामली हाईवे से 2320 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया।आपको यह भी बता दें,कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत होते ही थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने बड़ी तेजी के साथ काम करते हुए इस टप्पेबाजी की घटना का खुलासा किया।और यही नहीं यह शातिर टप्पेबाज/चोर देवबंद क्षेत्र में भी एक वृद्ध महिला को अपनी टप्पेबाजी का शिकार बना चुका था।जिसका अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज सिंह व जयवीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान गांव औलरा तिराहे के पास से एक शराब माफिया नरेंद्र पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम अनन्तमऊ को 43 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।और यही नहीं थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर असगर अली एवम अशोक कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दबनी कब्रिस्तान के पास से चैकिंग के दौरान 2 तमंचा धारी बदमाशो प्रिंस पुत्र संजय निवासी ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेडी एवम ईस्माइल पुत्र कमरुद्दीन उर्फ कमरू निवासी कमरू का चौंक दाऊद सराय को दो देशी तमंचो एवम कारतूस के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम की पुलिस टीम महिला सब इंस्पेक्टर नेहा उपाध्याय ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बेहट अड्डे के पास से एक मनचले उदयराज पुत्र गौरी शंकर निवासी शिवेंद्र विहार कालोनी निकट तोता चौक थाना मण्डी को आती जाती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा,तो वहीं इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र गौतम की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज फौगाट ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी बंटी पुत्र बलवंता निवासी राकेश सिनेमा वाली मण्डी,इन्द्रा केम्प कालोनी को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम रणपाल सिंह व निर्मल सिंह अपनी पुलिस के सहयोग से आपस में दंगा फसाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले 4 अभियुक्तों हर्ष मेहरा पुत्र स्व, चन्द्रपाल मेहरा निवासी किशनपुरा कोतवाली नगर,सौरभ कुमार गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता निवासी गोविंद नगर,समीर कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी रामनगर,प्रधान नगर कालोनी थाना देहात कोतवाली एवम आमान उर्फ रहमान पुत्र अताउररहमान निवासी डेरा इलाईपुरा का शांतिभंग में किया चालान।और यही नहीं *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* की पुलिस टीम हेड कांस्टेबल राशिद एवम हरेन्द्र ने एक मोबाइल चोर आसिफ पुत्र रफीक निवासी क़स्बा नकुड को पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर अविनाश गौतम* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के दबिश के दौरान एक शातिर वारंटी मनव्वर पुत्र फाजिल उर्फ कामिल निवासी ग्राम घाटमपुर को किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़