बाबा साहब का अपमान, नही सहेगा हिंदुस्तान

खबर सहारनपुर से

 

बाबा साहब का अपमान, नही सहेगा हिंदुस्तान

20 को सपा का विरोध प्रर्दशन, अमित शाह को बर्खास्त करने की माँग। – डॉ राहुल भारती

 

समाजवादी पार्टी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल भारती ने कहा है कि भारत की संसद में भारत के गृहमन्त्री श्री अमित शाह ने भारतीय संविधान के जनक, दलितों के मसीहा, विश्व रतन बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे देश-विदेश में अम्बेडकरवादियों तथा PDA के समर्थकों को गहरा आघात पहुँचा है।

 

डॉ राहुल भारती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ व PDA ने निर्णय लिया है कि दिन शुक्रवार, दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को समय प्रातः 11ः00 बजे समाजवादी पार्टी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, समस्त प्रदेश अध्यक्ष, समस्त प्रदेशों के जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष अपने निवास स्थान, अपने कार्यालय या अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व चित्र के सम्मुख एक मोमबत्ती जलाकर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगे।

 

डॉ राहुल भारती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी व PDA कार्यकर्ता अपने-अपने स्थान पर जहाँ वे बाबा साहब की मूर्ति के सामने मोमबत्ती जलाकर व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेगे उसी स्थान पर बैठकर 2 घन्टे तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी से माँग करेंगे की संसद में बाबा साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले केन्द्रीय गृहमन्त्री श्री अमित शाह नैतिकता के आधार पर फौरन देश के लोगों से माफी मांगे, यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हे अपनी कैबिनेट से फौरन बर्खास्त करें।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment